श्रीराम कथा को लेकर कठबरारी में निकली कलश यात्रा

कठबरारी गांव में कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:07 PM

विद्यासागर. कठबरारी गांव में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ मैदान से महिलाएं माथे पर कलश उठाकर कठबरारी, जेरुआ, हटिया रोड, विद्यालय रोड होते हुए रंगामटिया नदी पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर यज्ञ मैदान पहुंची. कलश यात्रा में जय श्रीराम के जयकारा लगाते हुए करीब 3000 श्रद्धालु शामिल हुए. इससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य जजमान गोपाल मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी कलश लेकर चल रहे थे. इस कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र, दीपक मंडल, जितेंद्र दिलीप, कलेक्टर पंडित, सरवन पंडित, रामू यादव, चेतलाल मंडल, शिवदास मंडल, उमेश मंडल, लखीराम पंडित, मंटू पंडित, गोपाल मंडल, भरत मंडल, सुभाष मंडल, धनेश्वर मंडल, भूषण मंडल, संतोष पंडित, निमाई पंडित, लक्ष्मण पंडित, अरुण मंडल, कंचन मोहन सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है