2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश

Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में खुद दवा की खुराक लेकर रविवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 2027 तक झारखंड फाइलेरियामुक्त होगा. हम सभी को मिलकर इसे जनआंदोलन बनाने की जरूरत है. एक गोली से जीवन बच सकता है. उन्होंने दवा की खुराक ले ली हैं. आप भी लें. फाइलेरिया के खिलाफ एकजुट हों.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2025 3:22 PM

Jharkhand News: जामताड़ा-झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक लेकर पूरे राज्य को संदेश दिया कि ‘मैंने दवा ली है, आप भी लें. हर हाल में झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाना है.’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2027 तक झारखंड फाइलेरियामुक्त होगा. फाइलेरिया केवल शारीरिक अपंगता नहीं लाता, बल्कि आत्मसम्मान, आजीविका और मानसिक स्वास्थ्य को भी गहरी चोट पहुंचाता है, लेकिन यह पूरी तरह रोकी जा सकती है और वह भी साल में केवल एक बार दी जाने वाली दवा से.

इस अभियान को बनाएं जनआंदोलन-डॉ इरफान अंसारी


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के लोगों की दुआओं से वे विधायक बने और मंत्री भी बने. इसलिए राज्य का कोई भी बड़ा कार्यक्रम जामताड़ा से ही शुरू होगा. विपक्ष आलोचना करता है, लेकिन जहां काम होता है वहीं आलोचना होती है. हम सबका दायित्व है कि इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें. सबसे पहले स्वयं दवा लें और अपने परिवार के हर सदस्य को भी अवश्य खिलाएं. सभी मिलकर इसे एक जनआंदोलन बनाएं.

अभियान का लक्ष्य


-2027 तक झारखंड को फाइलेरिया मुक्त घोषित करना.
-स्वस्थ झारखंड, सक्षम झारखंड के विजन को साकार करना.
-सुनिश्चित करना कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा से वंचित न रहे.

राज्य सरकार पहले ही उठा चुकी है ये कदम


-प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया रोधी गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन.
-प्रभावित लोगों को विशेष चप्पल का वितरण.
-हाइड्रोसील ऑपरेशनों की मुफ्त सुविधा.
-विकलांगता प्रमाणपत्र की आसान उपलब्धता.
-जामताड़ा से ही हर अहम शुरुआत

ये भी पढ़ें: IMD Alert: रांची में झमाझम बारिश, झारखंड के 5 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वज्रपात की चेतावनी