मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों का करें चिह्नित

करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:15 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पंचायत सचिव, सेविकाएं व सुपरवाइजर शामिल हुए. बीडीओ ने मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों को चिह्नित करने की बात कही. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सूची आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपलब्ध करा दिया गया है. बीडीओ ने सेविकाओं को यह हिदायत दी है कि कोई सरकारी कर्मी की पत्नी हो या बेटी हो, सहायक शिक्षक की पत्नी, सेविका-सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन लेने वालों को भी मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं दो अक्तूबर 2023 से जन्म-मृत्यु की घटना एवं बच्चों का नाम 21 दिनों के अंदर अपने-अपने पंचायत के पंचायत सचिव को सूचना दें. बच्चे या कोई भी पेशेंट जिस अस्पताल में जन्म-मृत्यु लेते हैं तो वैसे का सर्टिफिकेट अस्पताल ही जारी करेगा. मौके पर पंचायत सचिव रंजीत दास, सुपरवाइजर शांति कुमारी, सेविका भारती देवी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है