कुंजविलास के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन

दुबे बाबा मंदिर परिसर में आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:48 PM

फतेहपुर. बानरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित श्री श्री 108 दुबे बाबा मंदिर परिसर में आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन हाथधरा गांव के प्रसिद्ध कीर्तन शिल्पी काजल चंद ने मर्मस्पर्शी कीर्तन तथा भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को घंटों तक मोहित कर रखा. उन्होंने राधा एवं कृष्ण के आकर्षक वेशभूषा में नृत्य गीत के साथ भगवान द्वारा वृंदावन में किए गए लीला का बखान किया. कहा जिस जगह में कृष्ण भगवान के लीला कीर्तन का आयोजन किया जाता है. वहां की भूमि वृंदावन स्वरूप माना जाती है. इस दौरान गोरांग लीला व कृष्ण लीला का वर्णन करते रहे. कीर्तन प्रसंग के साथ-साथ उन्होंने लोक शिक्षा, जीव की मुक्ति के लिए भगवान का अनमोल उपदेश तथा सदाचार, सद्बुद्धि के बारे में भी नृत्य गीत के माध्यम से श्रोताओं को बताया. कीर्तनिया काजल चंद ने भगवान श्रीकृष्ण की कुंजविलास लीला का वर्णन किया. इस चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन पालाजोरी पंचायत अंतर्गत लायबनी गांव के परेश पंडित, रामपद पंडित एवं काजल पंडित ने किया था. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर चार दिनों तक बाघमारा, बामनबांधी, बेजबिंधा, केंदुआटांड़, आसना, बादरनाचा, जोरडीहा, आंगुठिया के भक्तिों में उत्साह का वातावरण बना रहा. मौके पर दुबे बाबा मंदिर मुख्य पुजारी बलहरी पंडा, पंडा राजा बाबू, विष्णुकांत पंडा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है