झामुमो महेशमुंड पंचायत अध्यक्ष बने हाकिम सोरेन

झामुमो महेशमुंडा पंचायत स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता भक्ति सोरेन ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:28 PM

नाला. झामुमो महेशमुंडा पंचायत स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता भक्ति सोरेन ने की. महेशमुंडा पंचायत अध्यक्ष हाकिम सोरेन एवं सचिव मृत्युंजय मंडल व कोषाध्यक्ष सुबोधन हेंब्रम बनाये गये. आम सहमति से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से शुभकामनाएं दी. कहा कि पार्टी आप सबों के ऊपर विश्वास करती है, जो दायित्व सौंपा गया है उसे पार्टी हित में निभायेंगे. पंचायत के गरीब लोगों को सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. मौके पर संयोजक वासुदेव हांसदा, निरामय दास, उत्पल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है