फतेहपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, शिवमहापुराण कथा आज से
फतेहपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, शिवमहापुराण कथा आज से
प्रतिनिधि, फतेहपुर सोमवार को फतेहपुर में दिव्य शिव महापुराण कथा के शुभारंभ के अवसर पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा में 1008 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. यह आयोजन फतेहपुर प्लस टू हाई स्कूल के समीप स्थित नंदी धाम परिसर में किया जा रहा है. कथा के प्रथम दिन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर बस पड़ाव, फतेहपुर चौक और हटिया होते हुए पवित्र तालाब काली भाषा पहुंची. वहां महिलाओं और युवतियों ने कलश में पवित्र जल भरा और भक्ति भाव के साथ पुनः कथास्थल लौट आयीं. कलश यात्रा में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक महाराज, यजमान परिवार और अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. इस यात्रा में महिलाओं और युवतियों के अलावा बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए. यात्रा के कथा स्थल पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. दिव्य शिव महापुराण कथा समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के सफल आयोजन के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालु एकत्रित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं. इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए फतेहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
