छात्राएं जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की लें प्रेरणा : बीडीओ
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर में सोमवार को 12वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी.
फतेहपुर. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर में सोमवार को 12वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह का शुभारंभ बीडीओ प्रेम कुमार दास, बीइइओ मिलन कुमार घोष, बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, वार्डन रश्मि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. विदाई गीत की प्रस्तुति से सभी की आंखें नम हो गयी. बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि विदाई केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ होता है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने विद्यालय और गुरुजनों को जीवनभर याद रखने और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की बात कही. इस विद्यालय में आप सभी त्याग की भावना से पढ़ाई कर रहे थे. ऐसा काम नहीं करें जिससे माता-पिता को दुख हो, बल्कि ऐसा काम करें, जिससे माता-पिता का नाम रोशन हो. बीइइओ ने कहा कि छात्राएं बीते समय पर ध्यान न दें. उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें. अतिथियों ने 12वीं की छात्राओं को स्मृति चिह्न व कलम देकर विदाई दी. मौके पर अध्यापिका मीनू हंसदा, शांति बास्की, रीता कुमारी, पापिया चौधरी, मनीषा कुमारी, यशोदा कुमारी, अनन्या कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
