पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने चिरेका का किया दौरा

मिहिजाम. पूर्व रेलवे सह चिरेका के महाप्रबंधक मिलिंद के. देउस्कर ने रेल नगरी का दौरा किया.

By JIYARAM MURMU | October 28, 2025 8:36 PM

फोटो – 15 चिरेका का निरीक्षण करते महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम. पूर्व रेलवे सह चिरेका के महाप्रबंधक मिलिंद के. देउस्कर ने रेल नगरी का दौरा किया. उन्होंने सर्वप्रथम प्रशासनिक भवन प्रांगण स्थित देशबंधु चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया, जिनके नाम पर इस प्रमुख लोकोमोटिव उत्पादन इकाई का नामकरण किया गया है. देउस्कर ने 27 अक्तूबर से आरंभ हो रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय भवन में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. इसके बाद हेरिटेज संग्रहालय का भ्रमण किया. इसके बाद महाप्रबंधक ने रेलइंजन उत्पादन प्रगति कार्यों की समीक्षा के लिए चिरेका स्थित विभिन्न शॉप स्थलों का निरीक्षण किया. देउस्कर ने अपने शॉप फ्लोर दौरे के दौरान रेल इंजन उत्पादन और अन्य निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की. इस मौके पर देउस्कर ने सतर्कता विभाग से प्रकाशित ई-पत्रिका किरण 2025 का विमोचन किया. अपने संबोधन में देउस्कर ने सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी से भ्रष्टाचार विरोधी उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए ईमानदारी बनाए रखने और पारदर्शी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की. मौके पर एस. सुरेंद्रन, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरीय उप महाप्रबंधक/चिरेका, आरके वर्मा, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी/ चिरेका सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. वहीं महाप्रबंधक देउस्कर ने सम्मेलन सभागार में आयोजित रेलइंजन उत्पादन समीक्षा बैठक की. उन्होंने मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियनों और एसोसिएशन के सदस्यों के साथ भी बैठक की. कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की. इनके शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. महाप्रबंधक देउस्कर एवं सीमा देउस्कर, अध्यक्ष, चिरेका महिला कल्याण संगठन ने रेलनगरी का विभिन्न जगह का जैसे गंगा बोट क्लब, हिल टॉप आदि का दौरा किया. साथ ही चिरेका और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मध्य खेले गए फुटबॉल मैच को देखा. यह मैच चिरेका में 22 से 31 अक्तूबर 2025 तक आयोजित 80वीं अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप (लीग ) के तहत किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है