जामताड़ा में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा

रमजान के पाक महीना को लेकर जिले में इबादत का माहौल है. शुक्रवार को रमजान के पहले जुमे की नमाज जिले भर के मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:12 PM

जामताड़ा. रमजान के पाक महीना को लेकर जिले में इबादत का माहौल है. शुक्रवार को रमजान के पहले जुमे की नमाज जिले भर के मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की. सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ मस्जिदों की ओर उमड़ पड़ी, जिससे पूरे इलाके में एक अलग ही रौनक देखने को मिला. पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी. मस्जिदों कमेटियों ने विशेष इंतजाम किये थे. नमाजियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए साफ-सफाई, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया. पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा ने बताया कि रमजान का महीना अल्लाह का खास तोहफा है, जिसमें हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “रमजान का महीना इबादत और नेकियों का है. इसमें रोजा रखने से आत्मिक शुद्धि होती है और इंसान को अपने गुनाहों से तौबा करने का मौका मिलता है. मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी और इस पाक महीने को सादगी व भक्ति के साथ मनाने की बात कही. नमाज के बाद लोग गले मिले और समाज में शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है