हर सनातनी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए : कथावाचक

करमाटांड़ के कठबरारी में गुरुवार के सातवें दिन भी कथा जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:57 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ के कठबरारी में गुरुवार के सातवें दिन भी कथा जारी रहा. कथावाचक संजय शास्त्री महाराज ने कहा हर सनातनी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए. हमारी गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताएं विराजमान हैं. कहा हमारी पहली पूजा माता-पिता है. अगर हमारी माता-पिता परेशान हों तो कोई पूजा हवन का फल हमें प्राप्त नहीं होता. हम सभी भक्तों के साथ जामताड़ा में लाडली किशोरी जी दीप आश्रम बना रहे हैं और यह आश्रम मिनी वृंदावन नाम से जाना जायेगा. मनुष्य का जीवन बार-बार नहीं मिलता है. कितने कर्मों के बाद मानव जन्म मिला है. इस जन्म में कुछ इस पृथ्वी पर करके जायें. वही आपके यादगार रह जायेंगे. वहीं कथा में कृष्ण सुदामा चरित्र की कथा, देवांग महाभारत के अर्जुन और कृष्ण की कथा का रसपान कराते हुए सभी भक्त जनों से कहा कि इसी कलयुग में सब कुछ करने का मौका मिलता है. आज के कलयुग के मानव बहुत ही छोटे-छोटे समय पर भी अच्छे-अच्छे कार्य दिखला सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है