धनतेरस पर कुंडहित प्रखंड परिसर में खुला दीदी कैफे

कुंडहित. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से शनिवार को कुंडहित प्रखंड परिसर में दीदी कैफे का शुभारंभ हुआ.

By JIYARAM MURMU | October 18, 2025 8:11 PM

कुंडहित. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से शनिवार को कुंडहित प्रखंड परिसर में दीदी कैफे का शुभारंभ हुआ. कैफे का उद्घाटन जिप सदस्य रीना मंडल, जिप सदस्य वंदना खां व कुंडहित पंचायत की मुखिया विमला हांसदा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन, पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल मौजूद रहे. डीपीएम राहुल रंजन ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर दीदी कैफे का उद्घाटन सकारात्मक पहल है. सरस्वती सखी मंडल की दीदियां इस कैफे का संचालन करेंगी. जिप सदस्य वंदना खां ने कहा कि महिला समूह की दीदियां अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. मौके पर प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान, नाजीर सदानंद मेहता, प्रखंड कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है