श्रद्धालुओं ने पहाड़गोड़ा मंदिर में की गिरि गोवर्धन की पूजा
नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी, हदलबांक एवं खामार गांव स्थित पहाड़गोड़ा श्री श्री गिरिधारी मंदिर परिसर में गिरि गोवर्धन सह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ.
प्रतिनिधि, नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी, हदलबांक एवं खामार गांव स्थित पहाड़गोड़ा श्री श्री गिरिधारी मंदिर परिसर में गिरि गोवर्धन सह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ. बुधवार की सुबह से ही अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया था. मालूम हो कि कार्तिक मास के शुक्ल प्रतिपदा के दिन यह उत्सव मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन के शंखनाद के साथ पहाड़ का परिक्रमा किया. तत्पश्चात पहाड़ के ऊपर विराजमान गिरिराज को पंचामृत से अभिषेक कराया गया. इस अभिषेक में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. स्नान अभिषेक के पश्चात विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई. प्रत्येक दिन की तरह बाबा गिरिधारी का मध्यकालीन भोग लगाया और आरती की गयी. मौके पर सेवादाता कृष्ण चंद्र महतो बड़वा, गुरुपद महतो मोहजोड़ी, डॉ उत्तम कुमार मंडल मिशन अस्पताल दुर्गापुर, दिलीप दे जियारी, रीता सिंह चित्तरंजन, स्वपन कुमार मंडल हदलबांक, श्रवण कुमार महतो डाहिनघांटी, असित कुमार यादव बानरनाचा, प्रकाश चंद्र मंडल हदलबांक, ध्रुवलाल महतो खामार, निताई महतो मझलाडीह के सौजन्य से साबुत, मुंग, कढ़ी चावल, बाजरा सहित अनेकों मौसमी सब्जियों को मिलाकर व्यंजन बनाया गया, जिसे अन्नकूट कहा जाता है उससे भोग लगाया गया. अन्नकूट महोत्सव के नियमानुसार सामूहिक प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की. मौके पर विश्वनाथ रजक दुर्गापुर ने लोगों के बीच वस्त्र प्रदान कर पुण्य के भागी बने. फतेहपुर के व्यवसायी अजय मेहरिया सपरिवार यहां पहुंचे और नर नारायण सेवा में शरीक हुए. इस अवसर पर बेनी माधव दे दुमका, प्रमोद मंडल समेत अन्य ने मंदिर में माथा टेक कर मन्नतें की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
