बड़जोड़ा पंचायत के रोजगार सेवक को हटाने की मांग
बड़जोड़ा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार साव को हटाने की मांग की गयी है.
जामताड़ा. बड़जोड़ा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार साव को हटाने की मांग की गयी है. इसे लेकर पंचायत के सभी 10 वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया ने जिला कार्यालय में डीडीसी और प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के जियो टैगिंग और पंचायत के अन्य कार्यों के नाम पर लाभुकों से 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की अवैध वसूली शामिल है. इसके अलावा, बागवानी और सिंचाई कूप जैसी योजनाओं में भी हर 15 दिनों पर लाभुकों से 5000 रुपये तक की मांग की जाती है. जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर भी 500 रुपये लिए जाने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द रोजगार सेवक को हटाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके. मौके पर मुखिया खुशबू देवी, वार्ड सदस्य पूर्णिमा दास, पंसस स्वर्णलता दास, सीमा देवी, रमेश महतो ने आवेदन पर हस्ताक्षर किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
