होटल के बंद कमरे में फंदे से लटका मिला लोन ब्रोकर का शव

मिहिजाम सीमा क्षेत्र के मैथन स्थित होटल के बंद कमरे से पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:32 PM

मिहिजाम. सीमा क्षेत्र के मैथन स्थित होटल के बंद कमरे से पुलिस ने बुधवार को 53वर्षीय व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद किया. कमरा नंबर-205 के पास वाले कमरे में शव मिला है. मृतक का नाम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है, जो विभिन्न बैंकों से जुड़ कर निजी तौर पर लोन ब्रोकर का काम करता था. घटना पर रहस्य बना हुआ है. प्रकाश ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. होटल के कमरे में प्रकाश का शव पंखे से लटका मिला है. पंखे का ब्लेड भी बुरी तरह मुड़ा हुआ मिला है. घटना पर सवाल उठ रहा है कि प्रकाश घर से महज 15 किलोमीटर दूर होटल के कमरे में क्यों ठहरा था? उसके साथ और कौन था? वह 22 फ़रवरी से घर नहीं लौटा था. होटल के कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को होटल कर्मियों ने सूचना दी. वह चित्तरंजन, हिंदुस्तान केबल्स में रहता था. प्रकाश के पिता बसंत सिंह रूपनारायणपुर स्टेट बैंक शाखा के पूर्व कर्मचारी थे. उनकी मौत एक महीने पहले हो चुकी है. प्रकाश के बेटे की दिल्ली में दो मार्च को जॉइनिंग थी. प्रकाश के दो बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा बाहर काम कर रहा है. दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना कुल्टी थाना अंतर्गत मैथन कल्याणेश्वरी इलाके में एक होटल के कमरे में घटी है. इंस्पेक्टर इंचार्ज लालटू पखीरा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की छानबीन में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है