डीसी ने परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था का लिया जायजा

डीसी कुमुद सहाय ने संत एंथोनी स्कूल एवं डीएन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:05 PM

जामताड़ा. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर सोमवार को डीसी कुमुद सहाय ने संत एंथोनी स्कूल एवं डीएन उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करने का निर्देश दिया. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान ही प्रवेश-पत्र की जांच सख्ती से करने व कदाचार ना हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है