डीसी ने कार्य में शिथिलता पर डीएलएओ को लगायी फटकार

समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:58 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कार्यों व योजनाओं समीक्षा की गयी. भू अर्जन से संबंधित मामलों को भवन प्रमंडल को जल्द से जल्द निष्पादन करने काे कहा. कार्य में शिथिलता को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को डीसी ने कड़ी फटकार लगायी. साथ ही मोहनाबांक से नाला तक एवं जुम्मन मोड़ से लोधरिया मोड तक के सड़क निर्माण के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं में धीमी प्रगति के कारण डीसी ने नाराजगी जाहिर की. वहीं मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य के संदर्भ में टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया. वहीं बिजली आपूर्ति प्रमंडल को उन्होंने वैसे गांवों जहां पर अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उसका प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा. जिले के शत-प्रतिशत गांवों में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया. 15वें वित्त आयोग जिला परिषद अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों, व्यय की समीक्षा की. बीडीओ के शिकायत पर पंचायत भवन मरम्मत की जांच समिति बनाकर करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीडीओ को 15वें वित्त आयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं के भौतिक सत्यापन एवं वित्तीय प्रगति का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग, भवन, पथ प्रमंडल में चल रहे कार्यों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को सभी चापाकल एवं जलमीनारों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकारी बैंकों की उदासीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. एलडीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है