जंगल में कर रहे थे साइबर ठगी, सियाटांड़ के पांडू मंडल और विष्टोपुर के निताई दां को पुलिस ने दबोचा
Cyber Crime Jharkhand: जमताड़ा के एक जंगल से साइबर ठगी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम पांडू मंडल और निताई दां हैं. पांडू का साइबर क्राइम का आपराधिक इतिहास है. वह पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है. एक सियाटांड़ गांव का रहने वाला है, तो दूसरा विष्टोपुर का. इनके पास से पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया है और कैसे इनकी गिरफ्तारी हुई, यहां पढ़ें.
Table of Contents
Cyber Crime Jharkhand: साइबर क्राइम के लिए देश-दुनिया में बदनाम झारखंड के जामताड़ा जिले में 2 शातिर साइबर क्रिमिनल्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र से इन्हें दबोचा है. डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता और नीतीश कुमार, एसआई हीरालाल महतो, एएसआई ईश्वर मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी/महेशपुर के नजदीक गोविंदपुर- साहिबगंज रोड के समीप जंगल में छापेमारी की.
साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे पांडू और निताई
छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव के पांडू मंडल और नारायणपुर थाना क्षेत्र के विष्टोपुर निवासी निताई दां शामिल हैं. इन दोनों के पास से पुलिस ने 6 मोबाईल, 7 सिम, 3 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और 1 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं.
इन धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
दोनों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर क्राइम थाने में कांड संख्या 71/2025 दर्ज कर लिया गया है. इनके खिलाफ धारा 111(2)(बी)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319/2)/ 336(31/338/340(2)/3/5) बीएनएस 2023 और 66[बी]सी आइटी एक्ट और 42 (3)(ई) टेलीकम्यूनिकेशन एक्ट 2023 लगायी गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर करते थे ठगी
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स लोगों को फोन कर कहते थे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों के उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद हो गया है. वे लोगों से कहते थे कि नया कार्ड लेने के लिए अपने मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद उस व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर लेते थे. इसके बाद ई-वॉलेट के जरिये उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Cyber Crime: पांडू मंडल का है पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल पांडू मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास है. इसके खिलाफ साइबर क्राइम थाना में कांड संख्या 69/2021 दर्ज है. उसके विरुद्ध धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किये गये हैं. डीएसपी ने बताया कि ये लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
झारखंड में 2.98 करोड़ की साइबर ठगी, सीआईडी ने गिरोह का किया भंडाफोड़, जमशेदपुर से एक गिरफ्तार
निवेश और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले चाइनीज नेटवर्क गिरोह के 7 एजेंट गिरफ्तार
