सीपीआइएम ने मार्क्सवाद व मजदूर आंदोलन पर की चर्चा
जामताड़ा. सीपीआइएम जिला कमेटी के तत्वावधान में किसान भवन में शनिवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. सीपीआइएम जिला कमेटी के तत्वावधान में किसान भवन में शनिवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका उद्घाटन राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा ने किया. शिविर में जामताड़ा, दुमका तथा देवघर जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में राज्य प्रशिक्षण प्रभारी काशीनाथ चटर्जी, रवि कुमार, लखन लाल मंडल और चंडीदास पुरी थे. मार्क्सवादी दर्शन पर आधारित द्वंदात्मक भौतिकवाद, शब्दावली और पहचान की राजनीति पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि मार्क्सवाद एक वैज्ञानिक विचारधारा है. इस विचारधारा के लागू होने पर ही मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्ति मिल सकती है. कार्यकर्ताओं ने विचार रखा कि मजदूर वर्ग के हित में मार्क्सवाद के झंडे को और अधिक मजबूती प्रदान की जाय. दुनिया भर में श्रमिक वर्ग किस प्रकार संगठित होकर अपने जीवन व जीविकोपार्जन को बेहतर बने रहे हैं, इस पर भी चर्चा हुई. मौके पर जिला सचिव सुजीत कुमार माजी, जिला कमेटी सदस्य लखी सोरेन, लखीराम मुर्मू, महेंद्र राउत, राजवीर, निमाई राय, साबीर हुसैन, सुकुमार बाउरी, गौर सोरेन, दुमका से देबीसन, देवघर से नवल कुमार, सुरेश गुप्ता, धनंजय प्रसाद, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
