कुशवाहा सेवा समिति होली मिलन में उड़े उल्लास के रंग

कुशवाहा सेवा समिति होली मिलन में उड़े उल्लास के रंग

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, मिहिजाम रेलनगरी चित्तरंजन के आर. साइड रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में कुशवाहा सेवा समिति, चित्तरंजन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से कुशवाहा समाज ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया. समारोह में समाज के अनेक लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाईं. रंगों के इस उल्लासपूर्ण अवसर पर होली गीतों की प्रस्तुति हुई, जिस पर महिलाओं, बच्चों और युवतियों ने उमंग और उत्साह के साथ सामूहिक नृत्य किया. वहीं, पुरुषों ने पारंपरिक अंदाज में होली का जोगीरा गाकर समां बांध दिया. समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें सफल बनाएं. सचिव परमात्मानंद वर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन व्यतीत करें. संस्थापक सदस्य द्वारिका प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जो आपसी द्वेष मिटाकर लोगों को जोड़ने का कार्य करता है. मौके पर आर पी मेहता, रामप्यारे महतो, राजेन्द्र कुमार, रामप्रवेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार, श्याम नंदन कुमार, गौतम कुमार, गिरीश कुमार, सुधीर कुमार, दयानन्द कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, आलोक कुमार, कलमवीर सिंह, कुमकुम वर्मा, कामिनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रूबी कुमारी, साधना सागर , मनिता कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है