चिरेका जीएम ने राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
मिहिजाम. चिरेका में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी.
मिहिजाम. चिरेका में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. प्रातः बीआर आंबेडकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से रन फॉर यूनिटी को महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने रवाना किया. रन फॉर यूनिटी में महाप्रबंधक सहित विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, स्पोर्ट्स पर्सन सह कर्मचारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके पश्चात प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक ने सभी को राष्ट्रीय एकता को लेकर शपथ दिलाई. मिहिजाम में रन फाॅर यूनिटी का आयोजन मिहिजाम. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मिहिजाम में रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया. मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने पुलिस बलों के साथ दौड़ लगाये. एकता और अनुशासन का संदेश दिया. आरके प्लस टू हाइस्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी रन फाॅर यूनिटी में शामिल हुए. प्राचार्य विश्वजीत लायक व शिक्षकों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
