चिरेका ने 600 रेलइंजन का उत्पादन कर रचा इतिहास

चिरेका के गौरवशाली 75 वर्ष और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन के 100 वर्ष के शानदार सफल यात्रा के उत्सव को यादगार बनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:40 PM

मिहिजाम. भारतीय रेल के इतिहास में चिरेका के गौरवशाली 75 वर्ष और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन के 100 वर्ष के शानदार सफल यात्रा के उत्सव को यादगार बनाया गया. भारतीय रेलवे की अग्रणी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव उत्पादन इकाई, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने 600 रेलइंजनों का उत्पादन कर एक बार फिर कार्य कुशलता, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का 600वां रेलइंजन डब्ल्यूएजी-9 ट्विन (ईएफ 12के लोको नंबर 65060ए) को 24 फरवरी को चिरेका परिसर से रवाना किया गया. वित्त वर्ष 2024-25 के उच्च गुणवत्ता वाले 600वें इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का सफल उत्पादन करके भारतीय रेल की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए चिरेका ने अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है. चालू वित्तीय वर्ष का कार्यकाल पूरा होने में अभी 35 दिन शेष रह गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है