अंबा व सुद्राक्षीपुर गांव में बाबा धर्मराज की हुई पूजा प्रतिनिधि कुंडहित गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अंबा व सुद्राक्षीपुर सहित कई गांवो में स्थित बाबा धर्मराज के मंदिरो में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर धर्मराज पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ.इस धार्मिक पूजा को लेकर अंबा, सुद्राक्षीपुर समेत आस-पास के कई गांवो में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. गुरूवार को निकटस्थ जलाशय में दर्जनों भक्तों ने पवित्र स्नान किया व वैदिक रीति रिवाज के साथ कलश में पवित्र जल भरकर परंपरा के अनुसार लोग कतारबद्ध होकर धर्मराज मंदिर तक पहुंचे. धर्म यात्रा का दर्शन नमन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह मंदिर का पट खुलते ही धर्मराज का मुख्य पूजा-अर्चना शुरू होते ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई. यह सिलसिला दिनभर जारी रहा.वही भक्तों के द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए.दूरदराज क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हैरतअंगेज करतब का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर अंबा में प्रत्येक वर्ष मेले का भी आयोजन किया जाता है. इस वर्ष के मेले में अच्छी खासी भीड़ देखी गई.मौके पर पुजा को लेकर अंबा सुद्राक्षीपुर समेत तमाम संबंधित गांवों का माहौल उत्सवी बना रहा. फोटो : पूजा के दौरान जुटे श्रद्धालु।फोटो : पूजा के मौके पर धर्मराज मंदिर।

बाबा धर्मराज के मंदिरों में बुद्ध पूर्णिमा पर धर्मराज की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:57 PM

कुंडहित. अंबा व सुद्राक्षीपुर सहित कई गांवों में गुरुवार को बाबा धर्मराज के मंदिरों में बुद्ध पूर्णिमा पर धर्मराज की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा को लेकर अंबा, सुद्राक्षीपुर समेत आसपास के कई गांवों में भक्तिमय माहौल बना रहा. निकटस्थ जलाशय में दर्जनों भक्तों ने पवित्र स्नान किया. वैदिक रीति से कलश में पवित्र जल भरकर कतारबद्ध होकर धर्मराज मंदिर तक पहुंचे. दर्शन नमन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भक्तों के द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए. काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हैरतअंगेज करतब का लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version