अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड निर्माण कर दिया उपहार : अनंत ओझा
मिहिजाम नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित निवसित काउंसिल में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया.
मिहिजाम. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी पर भाजपा की ओर से मिहिजाम नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित निवसित काउंसिल में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य वक्ता राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी का व्यक्तित्व ऐसा था कि न केवल अपना संगठन, बल्कि दूसरे दल के नेताओं भी सम्मान करते थे. झारखंड राज्य निर्माण का उपहार उन्होंने राज्य के निवासियों को प्रदान किया है. कहा कि कांग्रेस 60 वर्षों तक देश में शासन किया, लेकिन कभी भी जनजातियों के लिए विचार नहीं किया. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजाति मंत्रालय की स्वीकृति व संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में डालने का काम किया है. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभों का जिक्र भी किया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाते आ रही है. इस बार 100वीं वर्ष पूरे होने पर पार्टी की ओर से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उसी कार्यक्रम के तहत 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन करना है. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, जिला महामंत्री मितेश साह, कार्यक्रम संयोजक अभय सिंह, सुजाता सिंह, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, सुरेश राय, लोकेश महतो, सुकुमुनी हेम्ब्रम, प्रदीप राउत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन, दुर्गा शर्मा, अनीता शर्मा, शुभम साव, राम सिंह यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
