चापुड़िया व धसनियां में धान की फसल का किया गया आंकलन

फतेहपुर. प्रखंड की चापुड़िया और धसनियां पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में धान की फसल कटनी का प्रयोग किया गया.

By UMESH KUMAR | November 10, 2025 7:47 PM

फतेहपुर में जनसेवक की देखरेख में फसल कटनी का हुआ प्रयोग प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड की चापुड़िया और धसनियां पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में सोमवार को जनसेवक उपेंद्र यादव की देखरेख में धान की फसल कटनी का प्रयोग किया गया. यह प्रयोग वर्ष 2025-26 में धान की फसल की उपज का वैज्ञानिक आंकलन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. धसनियां पंचायत के नवाडीह गांव में किसान मिसिर मुर्मू और पानेश्वर हेंब्रम के खेतों में व चापुड़िया पंचायत में किसान परेश चौधरी और ब्रजलाल चौधरी के खेतों में यह प्रयोग संपन्न हुआ. जनसेवक उपेंद्र यादव ने बताया कि यह प्रयोग तीन प्रकार की भूमि अपलैंड, मिडलैंड और लो लैंड में लगाई गई फसलों पर किया जाता है, ताकि हर प्रकार की भूमि पर उत्पादकता का सही आंकलन प्राप्त हो सके. धसनियां में मिडलैंड और चापुड़िया में लो लैंड श्रेणी में प्रयोग किया गया. प्रयोग के दौरान चयनित खेतों की दस बाय पांच मीटर क्षेत्र का माप लिया गया, उसके बाद उस हिस्से की फसल की कटनी कर धान की झड़ाई की गयी. कुछ दिन धान को सुखाने के बाद उसका वजन कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. प्राप्त आंकड़े जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को भेजे जायेंगे. इस तरह का क्रॉप कटिंग का प्रयोग फतेहपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में खरीफ और रबी मौसमों में की जाती है. इससे फसल उत्पादन की सटीक जानकारी मिलती है, जो कृषि संबंधी नीतियों और योजनाओं के निर्माण में सहायक होती है. मौके पर बिपीन कुमार मंडल व अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है