मिलावटी शराब के सेवन से एक की मौत, महिलाओं का गुस्सा झोपड़ियों पर फूटा

मिलावटी शराब के सेवन से युवक की माैत के बाद झोपड़ियों में तोड़ फोड़ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:12 PM

मिहिजाम. मिलावटी शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद महिलाओं का गुस्सा अवैध रूप से झोपड़ियों में चल रहे शराब के अड्डे पर फूटा. महिलाओं ने रविवार को मिहिजाम नगर के स्टेशन रोड पर चिरेका एक नम्बर गेट के समीप तीन-चार की संख्या में झोपड़ियों में तोड़ फोड़ की. महिलाओं के दल के पहुंचते ही झोपड़़ियों में मौजूद लोग फरार हो गए. नगर के कालीतल्ला, डोमपाड़ा इलाके से दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने झोपड़ियों पर अपना गुस्सा निकाला. बताया कि कालीतल्ला डोमपाड़ा मुहल्ले के सूरज रवानी नामक एक युवक की मौत बीती रात हो गयी. इससे पूर्व इसी परिवार के दो और सदस्य हगलू रवानी तथा जितना रवानी की मौत छह महीने के भीतर हो गयी थी. महिलाओं का आरोप है कि इन झोपड़ियों में मिलावटी शराब आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिसके सेवन से एक-एक कर परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. इससे उनका परिवार अब बिखर गया है. घर संभालने वाले पुरुषों की मौत हो जाने से अब महिलाएं बेसहारा हो गयी है. इसके पीछे की वजह काफी आसानी से लोगों को मिलावटी शराब का उपलब्ध हो जाना है. महिलाओं ने मांग की कि अवैध शराब के कारोबार को बंद किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाय. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि चित्तरंजन स्टेशन रोड पर खुलेआम शराब बेची जा रही है. ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अवैध तौर पर शराब के व्यवसाय पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगी. एक से 15 मार्च तक विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है. होली के त्योहार के मद्देनजर भी विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है