नमाजअदा कर नमाजियों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

जमा मस्जिद समेत विभिन्न गांव मोहल्लों के मस्जिदों में रमजान उल मुबारक के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:17 PM

नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के जमा मस्जिद समेत विभिन्न गांव मोहल्लों के मस्जिदों में रमजान उल मुबारक के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. जामा मस्जिद नारायणपुर के अलावा कोरीडीह ईदगाह टोला, महतोडीह, मोहड़ार, पतरोडीह, गोखुला, नारोडीह, मुकुंदपुर, राजाभीठा, बंदरचुआं, बूटबेरिया, चंपापुर मस्जिदों में नमाजियों ने रोजे के साथ रमजान का पहला जुमा अकीदत से पढ़ा. ईदगाह टोला कादरी मस्जिद में हाजी मौलाना अब्दुल रज्जाक ने जुमे की नमाज पढ़ाए. उन्होंने रमजान मुबारक के ताल्लुक से तकरीर पेश किया. कहा रमजान महीना बा बरकत का महीना है इसमें रोजा रख लेना ही इबादत नहीं है, बल्कि रोजा के साथ-साथ पांच वक्त की नमाज कुरान की तिलावत तराबी नमाज फितरा जकात से गुजरना पड़ता है. मौके पर कादरी मस्जिद के ईमाम समेत इस्लाम मिर्जा, शमशाद शेख, असगर मिर्जा, सरफराज मिर्जा, तोहिद शेख आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है