नाला में अवैध खनन पर प्रशासन अविलंब लगाये रोक : पूर्व मंत्री
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि नाला के पूर्वांचल क्षेत्र कास्ता, पलास्थली सहित अन्य खदानों में कोयला का अवैध खनन जारी है.
जामताड़ा. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि नाला के पूर्वांचल क्षेत्र कास्ता, पलास्थली सहित अन्य खदानों में कोयला का अवैध खनन जारी है. कहा जब ईसीएल के पदाधिकारी छापेमारी में आते हैं तो कुछ समय के लिए अवैध खनन बंद हो जाता है, लेकिन अधिकारी जाते ही फिर से अवैध खनन शुरू हो जाता है. कहा कि माफिया व पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन का कार्य जारी है. इसी क्रम में 18 फरवरी को बेलडंगाल कोलियरी में अवैध खनन के दौरान दो सगे भाई मजदूर की मौत हो गयी थी, लेकिन माफिया ने शव को छिपा दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन नाला थाना क्षेत्र में अवैध खनन कार्य को तीन दिनों में अविलंब रोक लगाये अन्यथा इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की जायेगी, ताकि सरकारी संपत्ति को लूटने से बचाया जा सके. कहा किसी भी हाल में माफिया को सरकारी संपत्ति लूटने नहीं दिया जायेगा. कहा कि बीते दिनों जिला में खनन टास्क फोर्स की बैठक में नाला में अवैध खनन पर रोक लगाने पर चर्चा हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
