भलसुंदा गांव में निकाली गया भव्य कलश यात्रा
भलसुंदा गांव के बड़की डंगाल टोला में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.
जामताड़ा. प्रखंड के भलसुंदा गांव के बड़की डंगाल टोला में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस पावन अवसर पर गाजे-बाजे के साथ माताओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ कलश उठाया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. उन्होंने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण का संदेश दिया. कलश यात्रा पूरे गांव से होकर गुजरी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान मंगल ध्वनियों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर देवी-देवताओं के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. पूरे मार्ग को आकर्षक रूप से सजाया गया था. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा मिलता है. लोगों से ऐसा आयोजन में करने का आह्वान किया. मौके पर कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
