86 मामलों में 1,59,522 रुपये लगा जुर्माना, 3,66,880 की हुई वसूली
प्रखंड सभागार में गुरुवार को मनरेगा की योजनाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई.
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को मनरेगा की योजनाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. इस अवसर पर डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, मनरेगा लोकपाल संजय उपाध्याय, बीडीओ मुरली यादव, सोशल ऑडिट टीम के पंचम प्रसाद वर्मा, बाबूमनी मंडल, पंकज कुमार झा, शहादत अली मौजूद थे. प्रखंड की 25 पंचायत से कुल 86 मामले सामने आये. इनमें अपूर्ण अभिलेख, मापी पुस्तिका के बिना राशि, बागवानी में पौधे का ना होना, मास्टर रोल में हस्ताक्षर न होना, कर से अधिक निकासी होना जैसी खामियां शामिल है. नारायणपुर पंचायत के बिरसिंहपुर गांव में नियोती देवी के जमीन पर बने तालाब में 1,78,000 रुपये की अधिक निकासी हो गई थी. माफी पुस्तिका में भी कनीय अभियंता द्वारा त्रुटि की गयी थी. इस पर ज्यूरी टीम ने 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया. टोपाटांड़ पंचायत में 59000 रुपये अधिक निकासी का मामला सामने आया. इस पर भी जुर्माना किया गया. बुधुडीह पंचायत के शंभू प्रसाद यादव की बागवानी योजना में पौधे नहीं पाए गए थे. इस पर ज्यूरी टीम ने जुर्माना लगाया एवं फिर से पौधा लगाने का निर्देश दिया. केवल एक मामले को छोड़कर सभी मामले का निष्पादन प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में हुआ. जनसुनवाई के दौरान कहीं पंचायत सचिव अनुपस्थित थे. इस पर नाराजगी जाहिर की गयी. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, जेइ जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
