टीबी मरीज खोज के लिए 100 दिनों का लगेगा कैंप : एमओआइसी
सीएचसी सभागार में सोमवार को टीबी खोज अभियान 2025 के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
नारायणपुर. सीएचसी सभागार में सोमवार को टीबी खोज अभियान 2025 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह एवं वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक बैद्यनाथ हेंब्रम ने एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहियाओं को टीबी खोज अभियान के बारे में जानकारी जी. प्रशिक्षण में बताया कि यह अभियान पूरे 100 दिनों तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य सहिया गांव में जाकर घर-घर टीबी मरीजों की खोज करेंगी. स्वास्थ्य सहिया को टीबी मरीजों खोज कर उसका बलगम लेकर जांच करने के बारे में प्रशिक्षण दिया. इसके अलावा डायबिटीज मरीज, दुलबा-पतला कुपोषित, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले, धुम्रपान तथा शराब सेवन करने, पूर्व के टीबी मरीज, रात में बुखार आने वाले आदि सर्वे रिपोर्ट तैयार करने को कहा. मौके पर मुकेश कुमार, बेबी पुष्पा, नीलम कुमारी, नंदनी कुमारी, कुमारी रिंकू सिन्हा, अनिता रविदास, नीलम तिवारी, नीतू देवी, सुधा देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
