कस्तूरबा में नामांकन के लिए 75 छात्राएं चयनित

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नाला में वर्ष 2025-26 के लिए छात्राओं के चयन के लिए सीआरसी व शिक्षकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:37 PM

बिंदापाथर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नाला में वर्ष 2025-26 के लिए छात्राओं के चयन के लिए सीआरसी व शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन, शिक्षक, नाला बीआरसी, बीपीओ सहित सभी सीआरपी ने हिस्सा लिया. वार्डन मंजू कुमारी ने बताया कि नाला प्रखंड के जनसंख्या के आधार पर विभिन्न जाति के कुल 75 सीटें हैं. इसके विरुद्ध कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विभागीय नियमानुसार सिंगल गार्जियन, दूरस्थ क्षेत्र की छात्रा, ड्रॉप आउट छात्रा को प्राथमिकता देनी है. बीपीओ नित्यानंद गोराई की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसटी के 22, एससी के 7, अल्पसंख्यक से 2, पिछड़ा वर्ग से 26 एवं बीपीएल और जनरल कोटा से 18 छात्राओं को चयनित किया गया. श्री गोराई ने बताया कि सिंगल गार्जियन के सभी आवेदित छात्राओं को चयनित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में पूर्ण सतर्कता बरती गयी है. मौके पर बीपीओ नित्यानंद गोराई, सीआरपी दिनुनाथ मंडल, बिधान साधु, हरिशंकर मंडल, परेश मंडल, नीलम कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है