3700 लाभुकों को आवास में कराया जायेगा गृह प्रवेश : डीडीसी

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 8, 2025 9:20 PM

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) को लेकर बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 11 नवंबर को पंचायत स्तर पर प्रभातफेरी, विशेष ग्राम सभा, रोजगार दिवस, शपथ ग्रहण, सेल्फी अभियान आदि कार्यक्रम होंगे. 12 नवंबर को सभी गांवों में “सबके लिए आवास ” संकल्प सभा का आयोजन होगा. इसमें स्वीकृति पत्र का वितरण होगा. जिलेभर में करीब 3700 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा. वहीं 13 नवंबर को जलछाजन रैली निकाली जायेगी. झारखंड के गौरव गाथा, समृद्ध विरासत एवं संस्कृतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा. 14 नवंबर को जेएसएलपीएस की ओर से सभी गांवों एसएचजी समूह की महिलाओं की बैठक की जायेगी. मौके पर प्रभारी निदेशक डीआरडीए विजय कुमार, प्रभारी बीडीओ अविश्वर मुर्मू, बीडीओ आकांक्षा कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है