खूनी संघर्ष के बाद कोयडीहा में तनाव

किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीण दहशत में... नारायणपुर : थाना क्षेत्र के कोयडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है. मौत व घायल होने वाले लोगों के पक्ष में उबाल है. इससे कभी भी किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 3:55 AM

किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीण दहशत में

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के कोयडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है. मौत घायल होने वाले लोगों के पक्ष में उबाल है. इससे कभी भी किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है.

वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने चार चौकीदार तैनात कर अपनी जवाबदेही की इतिश्री कर ली है. इधर, गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि माहौल को तनावमुक्त बनाने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाये. ज्ञात हो कि मंगलवार को जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि पांच लोग जख्मी हो गये थे.

गांव में छाया मातम

रमजान मियां का शव बुधवार की शाम चार बजे गांव लाया गया. उसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में स्थानीय कब्रिस्थान में दफनाया गया. वहीं सफरूद्दीन मियां उर्फ कालू का शव धनबाद से शाम पांच बजे गांव पहुंचा. इसके शव को गुरुवार को दफनाया जायेगा. इधर, घायलों में एनाउल मियां कि स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उनका इलाज बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल में चल रहा है.