जामताड़ा में एसआइआर, सीएए व एनआरसी होगा लागू : भानू प्रताप शाही
जामताड़ा. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जामताड़ा में एसआइआर, सीएए और एनआरसी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पूर्व लागू होगा.
संवाददाता, जामताड़ा. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जामताड़ा में एसआइआर, सीएए और एनआरसी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पूर्व लागू होगा. खासकर जामताड़ा, मधुपुर और पाकुड़ समेत कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां 50 हजार तक बांग्लादेशी घुसपैठिये ने शरण ली है. इन लोगों ने आधारकार्ड, वोटर कार्ड, राशनकार्ड फर्जी तरीके से बनाया है, जिसका हमलोगों के पास प्रमाण है. कहा, मैं भी स्वास्थ्य मंत्री रहा हुू. मंत्रालय में रहने के बाद लगाव हो जाता है. कहा, कार्य जो किया रहता है, जो आगे नहीं बढ़ता है तो मन में पीड़ा होती है. 19 माह के लिए मंत्री बने, लेकिन मैं कह सकता हूं कि जामताड़ा जिला का अस्पताल को मैंने बनाया है. मुझे पीड़ा है, उस चीज को लोग बढ़ा नहीं रहे हैं. घटा रहे हैं. कहा, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जामताड़ा को मेडिकल कॉलेज दिया, लेकिन जामताड़ा के विधायक मेडिकल कॉलेज का श्रेय ले रहे हैं, जबकि डॉ इरफान अंसारी का कोई योगदान नहीं है. श्री शाही ने कहा डॉ इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री नहीं रील मंत्री है. कहीं भी एंबुलेंस नहीं जा रहा है, खटिया पर लाश व मरीजों को लाया जा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री ने बराकर नदी स्थित बेजड़ा घाट में बालू उठाव को लेकर भी चुटकी लिया. कहा, यहां तो मंत्री के लोग बालू बिहार में बेचने का काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
