70.06 लाख ठगी मामले में अमरावती पुलिस ने जामताड़ा में दी दबिश

जामताड़ा. महाराष्ट्र के अमरावती साइबर पुलिस की टीम 70 लाख 06 हजार रुपये की साइबर ठगी मामले की जांच के लिए जामताड़ा पहुंची.

By UMESH KUMAR | December 13, 2025 10:13 PM

जामताड़ा. महाराष्ट्र के अमरावती साइबर पुलिस की टीम 70 लाख 06 हजार रुपये की साइबर ठगी मामले की जांच के लिए जामताड़ा पहुंची. टीम ने जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के न्यू पांडेडीह व राजपल्ली इलाके में दबिश दी, लेकिन साइबर ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अमरावती साइबर पुलिस टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अनिकेत कासार कर रहे थे. टीम में हेड कांस्टेबल विशाल यादव, अश्विन यादव, रौशन एवं अनिकेत वानखाड़े शामिल थे. पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन साइबर ठगी के बाद ठगी की राशि का लेन-देन करीब 900 बैंक खातों के माध्यम से की गयी है. इन खातों की जांच की जा रही है और ठगी से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही है. मामले में एक सिम विक्रेता की भूमिका भी संदेह के घेरे में आई है. अमरावती साइबर पुलिस ने संबंधित सिम विक्रेता को 24 दिसंबर को अमरावती साइबर पुलिस थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है