डायन का आरोप लगाकर मां को पीटा

जामताड़ा कोर्ट : नारायणपुर थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ गांव में 60 वर्ष की एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगा कर मार पीट करने की घटना प्रकाश में आया है. महिला के साथ मारपीट किये जाने का आरोप अपने पुत्र, पुत्र वधू और पोती पर लगायी है.... पीड़ित महिला गुणीवाला देवी ने वकील पंडित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 3:52 AM

जामताड़ा कोर्ट : नारायणपुर थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ गांव में 60 वर्ष की एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगा कर मार पीट करने की घटना प्रकाश में आया है. महिला के साथ मारपीट किये जाने का आरोप अपने पुत्र, पुत्र वधू और पोती पर लगायी है.

पीड़ित महिला गुणीवाला देवी ने वकील पंडित, भूखरी देवी और गुड़िया देवी के खिलाफ एसएम त्रिपाठी तिवारी के न्यायालय में आवेदन दे मुकदमा दायर किया है. पीड़िता ने कहा कि अभियुक्त लोग कुआं में धकेल कर जान से मारने का प्रयास किया. खेत में लगा मकई का फसल बरबाद करने की बात भी कही गयी.