कल्याण गुरुकुल के 15 छात्राओं को चेन्नई में मिला प्लेसमेंट

कल्याण गुरुकुल के बैच-46 के छात्राओं के बीच नियुक्ति-पत्र वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:44 PM

जामताड़ा. कल्याण गुरुकुल के बैच-46 के छात्र-छात्राओं के बीच नियुक्ति-पत्र वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया. प्रशिक्षणार्थियों को चैन्नई, तमिलनाडु में रोजगार के लिए भेजा गया. उन्हें मुखिया और जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति-पत्र देकर रोजगार के लिए भेजा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक, गर्ल्स हाइस्कूल के नरेश कुमार, विशिष्ट अतिथि एडमिन कौशल कॉलेज जामताड़ा के एके सिंह एवं धसनियां पंचायत की मुखिया प्रतिमा मरांडी मौजूद थीं. नरेश कुमार ने छात्राओं को नियुक्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें मेहनत और लगन से कार्य करने को कहा. कहा कि यह अवसर आपके जीवन में बदलाव लाने के साथ-साथ आपके परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि गुरुकुल की ओर से प्रदान किये गये इस मंच का सदुपयोग करें. अपने माता-पिता और संस्थान का नाम रौशन करें. कल्याण गुरुकुल के प्रधानाध्यापक महेंद्र पाल ने तिथियों के स्वागत से किया. इसके बाद मुख्य अतिथि नरेश कुमार ने 15 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया. उन्हें नये स्थान में मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी. बता दें कि पिछले 13 वर्षों में फाउंडेशन ने 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाकर उनकी पारिवारिक और सामाजिक स्थिति में सुधार किया है. मौके पर गुरुकुल के भानु तिवारी, शालगेमनी हेंब्रम, कविता कुमारी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है