नारायणपुर में तीन टन अवैध कोयला जब्त
नारायणपुर पुलिस ने मदनाडीह गांव में की कार्रवाई... मैदान में गड्ढा के नीचे छुपा रखा था कोयला जमीन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी नारायणपुर : एसपी के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव से अवैध कोयले का भंडार को जब्त कर थाने ले आयी. यह कार्रवाई गुप्त […]
नारायणपुर पुलिस ने मदनाडीह गांव में की कार्रवाई
मैदान में गड्ढा के नीचे छुपा रखा था कोयला
जमीन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
नारायणपुर : एसपी के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव से अवैध कोयले का भंडार को जब्त कर थाने ले आयी. यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गयी. कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक श्रीकान्त यादव ने किया़ थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि करीब तीन टन कोयला जब्त किया गया है़ कोयला मदनाडीह के एक टांड़ वाली जमीन पर गड्ढा के अंदर छुपा कर रखा गया था़ अभी तक कोयला मालिक के नाम की जानकारी नहीं हुई है़
अवैध कोयला के भंडारण को लेकर मामला दर्ज किया जायेगा़ यदि इसके मालिक का पता नहीं चला तो जमीन मालिक पर अवैध कोयला भंडारण करने का मामला दर्ज किया जायेगा़ वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में ईंट भट्ठे का कारोबार करने वाले लोग बारिश के मौसम में कोयले की जमाखोरी करते है़ं इस मौसम में कोयला करीबन प्रति क्विंटल कम मूल्य पर साइकिल वाले देते हैं. इसका इस्तेमाल गरर्मी के दिनों में ईंट सूख जाने के बाद करते हैं. यह कोयला भी इसी प्रकार का है़ पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.
