Jamshedpur News : सुंदरनगर में अंचल कार्यालय ने अतिक्रमित सरकारी जमीन पर लगाया बोर्ड

Jamshedpur News : जिला प्रशासन के निर्देश पर जमशेदपुर अंचल कार्यालय लगातार सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है.

By RAJESH SINGH | December 11, 2025 1:19 AM

पुलिस की मदद से एस्बेस्टस व अन्य सामग्री जब्त कर थाने में रखवायी

Jamshedpur News :

जिला प्रशासन के निर्देश पर जमशेदपुर अंचल कार्यालय लगातार सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को अंचल कार्यालय ने ब्यांगबिल पंचायत क्षेत्र के सुंदरनगर राम मंदिर के पीछे स्थित सरकारी जमीन से दोबारा किये गये अतिक्रमण को हटाते हुए वहां सरकारी बोर्ड लगाया.

अंचल कार्यालय ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था, मगर भू-माफिया और असामाजिक तत्वों ने पुनः कब्जा कर लिया था. बुधवार को कार्रवाई के दौरान स्थल पर रखे एस्बेस्टस और अन्य निर्माण सामग्री को परसुडीह पुलिस की सहायता से हटाकर थाने में जमा कराया गया. अंचल कार्यालय के सीई बलवंत सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही दोबारा कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी, इसके बावजूद कानून का उल्लंघन किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई अन्य स्थलों पर भी अतिक्रमण चिह्नित किया गया है, जिन्हें शीघ्र ही हटाने के साथ-साथ संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है