WOMENS FOOTBALL NANDUP GROUND: किशोरियों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
नंदुप फुटबॉल ग्राउंड, सुंदरनगर में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया.
जमशेदपुर. महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वराज फाउंडेशन की ओर से नंदुप फुटबॉल ग्राउंड, सुंदरनगर में एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की किशोरियों और सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन कान्हू मुर्मू ने किया. फाइनल मुकाबला आंगनबाड़ी केंद्र नीलडुंग्री और पोढ़ेनहासा की टीम के बीच खेला गया. बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद पोढ़ेनहासा की टीम ने 1-0 के अंतर से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार की उनकी धर्मपत्नी राणिता सरदार मौजूद थी. मौके निरध सिंह, मालती सिंह, जगजीवन सरदार, पोमा बास्के, सरोज कुमार, सालगे मार्डी, सुनीता सोरेन, मंगल मार्डी और आशुतोष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
