Jsca under 19 inter district cricket tournament: अमयंक का ऑलराउंड प्रदर्शन, जमशेदपुर की टीम जीती
जमशेदपुर की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मैच में देवघर को 211 रन से मात दी.
जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मैच में देवघर को 211 रन से मात दी. टीजीएस ग्राउंड, गम्हरिया में खेले गये इस मैच के जीत के हीरो अमयंक यादव रहे. उन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेली और तीन विकेट भी चटकाये. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 ओवर में दस विकेट पर 306 रन बनाए. अमयंक यादव ने 79 रन व यशराज ने 90 रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से प्रत्यूष कुमार ने तीन व ऋषभ ने दो विकेट लिये. जवाब में देवघर की टीम 38.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गयी. प्रतीक कुमार तिवारी ने 43 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर की ओर से अमयंक व मनुरी विजय ने तीन-तीन विकेट लिये. अमयंक यादव प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
