Kolhan level Chess Tournament at Sabuj kalyan Sangh : सबुज कल्याण संघ में कोल्हान स्तरीय रैपिड चेस प्रतियोगिता 18 से

जमशेदपुर. सबुज कल्याण संघ, टेल्को में 18 जनवरी को रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | January 15, 2026 7:59 PM

जमशेदपुर. सबुज कल्याण संघ, टेल्को में 18 जनवरी को रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कोल्हान स्तरीय इस प्रतियोगिता में सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम के लगभग 200 खिलाड़ी(महिला-पुरुष) हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अभी तक 150 खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पुरुष वर्ग में कुमार संकल्प (1771 रेटिंग) व महिला वर्ग में इशानी चौधरी (1462 रेटिंग) को शीर्ष वरीयता दी गयी है. प्रतियोगिता के दौरान कुल 40 हजार रुपये की इमामी राशि दांव पर होगी. विजेताओं को बीच कुल 36 ट्रॉफियां बांटी जायेंगी. प्रतियोगिता के सभी मैच 15-15 मिनट के होंगे. कुल आठ राउंड के बाद विजेता घोषित किये जायेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 650 रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गुरुवार को आयोजन कमेटी की बैठक टेल्को में हुई. बैठक में चीफ ऑर्बिटर जयंत भुइंया, डिप्टी ऑर्बिटर विशाल कुमार मिंज, प्रदीप घोषाल, जॉय ज्योति खटुआ (टूर्नामेंट डायरेक्टर), दीपक बनर्जी, मिथिलेश घोष, सुधीर भट्टाचार्य, मिस्टर सुब्रतो बोस शामिल हुए. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव एनके तिवारी ने बैठक का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है