Jamshedpur News : नदियों का संरक्षण नहीं किया, तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी : सरयू राय
Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने कहा है कि अब नदियों को बचाना हमारी जिम्मेदारी बन चुकी है. अगर नदियों का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
सोनारी, सीतारामडेरा, बारीडीह समेत पांच स्थानों पर मनाया गया 21वां सुवर्णरेखा महोत्सव
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने कहा है कि अब नदियों को बचाना हमारी जिम्मेदारी बन चुकी है. अगर नदियों का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस जिम्मेदारी को सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती ने समझा और आज नदियों का पूजन किया जा रहा है. यह बात सभी को समझनी होगी. सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती द्वारा बुधवार को दोमुहानी घाट पर 21वें सुवर्णरेखा महोत्सव के अवसर पर नदी पूजन के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि नदियों को अगर हमलोग गंदा न करें, तो हर मॉनसून में वो खुद को साफ कर लेती हैं. यह प्राकृतिक तरीका है. हम नदियों को पहले गंदा करते हैं, फिर उसे साफ करने पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. यदि हम इन्हें गंदा ही नहीं करें, तो साफ करने की जरूरत ही क्यों पड़ेगी. सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के नदी पूजन कार्यक्रम में पंडित विनोद पांडेय ने सुवर्णरेखा और खरकई के संगम पर नदी का पूजन कराया. यजमानों में विधायक सरयू राय और सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष मानव केडिया शामिल थे. उन्होंने सबसे पहले शांति पाठ कराया और संकल्प दिलाया. इस दौरान सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, मंजू सिंह, प्रेम सक्सेना, विकास साहनी, विकास कुमार, विनोद सिंह, अर्जुन यादव, प्रवीण सिंह, चुन्नू भूमिज, शमशाद खान, संतोष भगत, तारक मुखर्जी, शंकर कर्मकार, राकेश कुमार, घनश्याम मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
