Sonu Kumar at jharkhand kabdaddi team : जमशेदपुर के सोनू कुमार राज्य कबड्डी टीम में शामिल

जमशेदपुर. जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी सोनू कुमार का चयन झारखंड कबड्डी में किया गया है.

By NESAR AHAMAD | January 15, 2026 8:33 PM

जमशेदपुर. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 15-18 जनवरी तक विजयवाड़ा में 51वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में मानगो के रहने वाले सोनू कुमार का चयन किया गया है. झारखंड टीम में शामिल किये गये सोनू कुमार को पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व जगदीश कुमार व चंद्रशेखर ने बधाई दी. सोनू प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विजयवाड़ा रवाना हो गये हैं. सोनू का चयन झारखंड टीम में हाल ही में गढ़वा में संपन्न हुए जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम की टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है