Jamshedpur News : तारापद हत्याकांड : जगन्नाथ ने मारी थी गोली, अभिषेक ने चाकू से किया था हमला
गालूडीह में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक तारापद महतो को घोड़ाबांधा कनपूटा निवासी जगन्नाथ गोराई ने गोली मारी थी, जबकि टेल्को खड़ंगाझार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हैप्पी उर्फ गोलू ने पहले थप्पड़ और फिर चाकू से हमला किया था
अभिषेक और विकास दूबे गिरफ्तार, कट्टा, चाकू व बाइक बरामद
जीतेंद्र दूबे और उसकी पत्नी की संलिप्तता की जांच की जा रही है
जीतेंद्र दूबे के भाई छोटू दूबे ने फंडिंग की थी और बाइक भी उपलब्ध करायी थी
Jamshedpur News :
गालूडीह में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक तारापद महतो को घोड़ाबांधा कनपूटा निवासी जगन्नाथ गोराई ने गोली मारी थी, जबकि टेल्को खड़ंगाझार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हैप्पी उर्फ गोलू ने पहले थप्पड़ और फिर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने तारापद हत्याकांड में खड़ंगाझार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हैप्पी उर्फ गोलू और बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी विकास दूबे उर्फ राहुल दूबे को गिरफ्तार किया है. बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार और जगन्नाथ गोराई सेवा केंद्र के अंदर घुसा था. जिसके बाद अभिषेक ने पहले तारापद को थप्पड़ मारा, इसी बीच जगन्नाथ ने उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद अभिषेक ने भी चाकू से हमला किया. गिरफ्तार विकास दूबे बाइक चला रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. देसी कट्टा और खून लगा चाकू अभिषेक की निशानदेही पर बरामद किया गया है. वहीं एक बाइक भी बरामद की गयी.जीतेंद्र दूबे और तारापद के बीच 2023 से चल रहा है जमीन विवाद
उन्होंने बताया कि इस मामले में घाटशिला जेल में बंद जीतेंद्र दूबे की संलिप्तता की जांच की जा रही है. जीतेंद्र दूबे से तारापद का जमीन को लेकर वर्ष 2023 से विवाद चल रहा था. इसके कारण पूर्व में भी मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें केस भी हुआ था. उक्त मामले में तारापद महतो की हत्या का आरोपी जगन्नाथ गोराई भी जेल गया था. इसी कारण तारापद महतो की हत्या की गयी है. फरार जगन्नाथ गोराई की तलाश में छापेमारी की जा रही है. तारापद की हत्या में बरामद बाइक जीतेंद्र दूबे के भाई छोटू दूबे की है. वह भी फरार है. उसकी भी तलाश की जा रही है. इसके अलावा जीतेंद्र दूबे की पत्नी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. कारण कि जीतेंद्र दूबे की पत्नी और उसके भाई के बीच लगातार फोन पर बातें होती थी. जगन्नाथ गोराई की गिरफ्तारी के बाद कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की जानकारी मिल सकेगी. इस मामले में फंडिंग जीतेंद्र दूबे के भाई छोटू दूबे ने की थी. इसके अलावा बाइक भी उसी ने उपलब्ध करायी थी.जगन्नाथ ने जमीन विवाद में रुपये वसूलने और 10 हजार रुपये का प्रलोभन दिया था : अभिषेक
तारापद महतो हत्याकांड में गिरफ्तार टेल्को खड़ंगाझार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ गोलू उर्फ हैप्पी ने बताया कि सोमवार को जगन्नाथ गोराई उसके पास पहुंचा. उसने बताया कि जमीन को लेकर एक व्यक्ति से विवाद है. वह रुपये नहीं दे रहा है. उससे रुपये वसूलना है. रुपये मिलने के बाद वह (जगन्नाथ) मुझे 10 हजार रुपये देगा. रुपये मिलने के प्रलोभन में मैं साथ चला गया. इसके अलावा विकास दूबे को भी साथ ले गया. मुझे नहीं जानकारी थी कि जगन्नाथ हत्या की तैयारी में था. सेवा केंद्र के बाहर करीब हमलोग आधा से एक घंटे तक रुके रहे. वहीं, से तारापद पर नजर रख रहे थे. केंद्र में लोगों की भीड़ खत्म होने के बाद हमलोग अंदर गये. बाइक विकास दूबे चला रहा था. अभिषेक के अनुसार वह टेंपो चालक है. जगन्नाथ भी टेंपो चलाता था. तीन माह पूर्व ही जगन्नाथ से दोस्ती हुई थी. इधर, गिरफ्तार विकास के अनुसार वह जगन्नाथ को नहीं जानता था. उसकी दोस्ती अभिषेक से थी. दोनों मेरे घर आये, मैं उस वक्त ड्यूटी से घर लौटा ही था. दोनों की बातों में आकर मैं साथ चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
