WOMEN KABADDI OPEN TRIAL : महिला प्रीमियर लीग के चयन ट्रॉयल में 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

महिला प्रीमियर लीग-1 के तहत द्वितीय चरण के चयन ट्रायल का आयोजन सामुदायिक भवन सोनारी जमशेदपुर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:29 PM

जमशेदपुर. महिला प्रीमियर लीग-1 के तहत द्वितीय चरण के चयन ट्रायल का आयोजन सामुदायिक भवन सोनारी जमशेदपुर में किया गया. इसमें झारखंड, ओडिशा व बंगाल से लगभग 80 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला प्रीमियर लीग के इस द्वितीय फेज चयन ट्रायल का आयोजन पूर्वी सिंहभूम कबड्डी संघ वीर बजरंग अखाड़ा कुम्हारपाड़ा सोनारी में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रमेश साहू, तिलक राम साहू, जसवंत साहू, शिव प्रसाद जंघेल अखिलेश प्रसाद, हरीश कुमार, उमेश दास जगदाल, लक्ष्मी कुमारी ,सुशील हैसल, युवराज साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमलाल ने भूमिका निभाई. इस अवसर पर ओडिशा स्टेट से अरविंद पात्रो, बंगाल से तैमूर रहमान, विश्वनाथ घोष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है