मोहरदा जलापूर्ति का समय अवधि सभी इलाकों में आधा घंटा बढ़ा

गर्मी को देखते हुए मोहरदा जलापूर्ति का समय अवधि सभी इलाकों में आधा घंटा बढ़ा दिया गया है.

By ASHOK JHA | April 21, 2025 9:34 PM

गर्मी को देखते हुए जेएनएसी ने की तैयारी, प्रभावित क्षेत्रों में टैकर से जलापूर्ति वरीय संवाददाता जमशेदपुर

गर्मी को देखते हुए मोहरदा जलापूर्ति का समय अवधि सभी इलाकों में आधा घंटा बढ़ा दिया गया है.

अब सभी जोन में तय समय सीमा से आधा घंटा ज्यादा पानी की सप्लाइ होगी. पहले प्रतिदिन 16 से 17 एमएलडी पानी ( मेगालिटर प्रति दिन) की सप्लाइ होती थी. अब प्रतिदिन साढ़े उन्नीस एमएलडी से अधिक पानी की सप्लाइ होगी. उक्त निर्णय सोमवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद्र तिर्की, सहायक अभियंता अजय स्वांसी, मोहरदा के परियोजना पदाधिकारी अभिषेक दुबे, जुस्को अभिषेक भौमिक, संजय आदि मौजूद थे.

जेएनएसी के 32 स्थानों पर नि:शुल्क नल

जेएनएसी एरिया में आम जनता को गर्मी के दिनों में नि:शुल्क 32 स्थानों में नल से पानी मिलेगा.

जोन -2 विवेकानंद चौक, ईडन स्कूल,

जोन -3 गणेश मंदिर, शिव मंदिर, वृंदावन होटल, टंकी के समीप

जोन -4, मदर्स डे टेरेसा रोड, काली मंदिर

जोन -5, काली मंदिर

जोन -6, मंटू महाराज आश्रम

जोन -7, सलोनी कॉलोनी

जोन – 9 शिव मंदिर, टंकी के पास,

जोन -11 दयानंद स्कूल

जोन -1बी, दास पारा, हरि मंदिर, शीतला मंदिर, झंडा चौक

जोन -1, जीएसआर आउटलेट, संडे मार्केट

डीवीसी हरि मंदिर, मोहरदा बस्ती, अन्नपूर्णा होटल, मिथिला कॉलोनी, बारीडीह बस्ती, जिला स्कूल, बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ, बारीडीह बस्ती, बागुननगर,

बागुनहातु : रोड नंबर-2, से लेकर रोड नंबर 6 तक, टैंक आउटलेट

पेयजल के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

जमशेदपुर अक्षेस ने पेयजल के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. जुस्को सहयोग का नंबर 9234601095 और जेएनएसी पदाधिकारी का 8936030369 है.

टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाइ शुरू

शहर के जिन क्षेत्रों में अब तक जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं बिछा है या जलापूर्ति का कोई दूसरा स्त्रोत नहीं है. वहां जलापूर्ति टैंकर के माध्यम से होगी. उपनगर आयुक्त ने बताया कि टैंकर से जलापूर्ति कई इलाकों में शुरू कर दी गयी है. इन इलाकों में भुइयांडीह में लालभट्टा, बूढ़ा बाबा, बारीडीह में हरि मैदान, बिरसानगर में दासपाड़ा जोन नंबर 1 बी, लालटाड़ जोन 2 बी, जाहिरा स्थान, जोन 2, जोन 3, 5, 6, टेल्को, बागुनहातु, कदमा में रामजनमनगर, रामनगर, ग्रीन पार्क बस्ती, सोनारी में कपाली बस्ती, बलदेव सिंह बस्ती, सिद्धू कान्हू बस्ती, बिरसा बस्ती, पंचवटी नगर, जहीरा कॉलोनी, निर्मल नगर, रूप नगर और बागबेड़ा के बजरंग टेकरी, गुलाल बारी मौदान, शाखा मैदान और जुगसलाई में चूना भट्टा शामिल है.

मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ेगी

गर्मी के साथ-साथ पानी की खपत भी बढ़ गयी है. जिसके चलते विभाग ने पानी सप्लाई के समय में बढ़ोतरी कर दी है. अब आने वाले समय में फेज टू का काम शुरू करने के लिए जेएनएसी ने जुस्को को तत्काल एग्रीमेंट करने को कहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने व इंटकवेल को नदी के बीच हस्तारित करने के लिए, सेटिंग पौंड का निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए वाप्कोस और जुस्को को पत्राचार कर बैठक करने का निर्देश उप नगर आयुक्त ने दिया.

एजेंसी को स्थल निरीक्षण के बाद ही सेफ नंबर जारी करने की चेतावनी

उप नगर आयुक्त ने जमशेदपुर अक्षेस में सेफ नंबर जारी करने वाली एजेंसी स्परो को बिना स्थल निरीक्षण किये सेफ नंबर जारी नहीं करने की चेतावनी दी है. अन्यथा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है