Jsca B Division Cricket League : रोमांचक मैच में फ्रेंड्स एकादश की टीम एक रन से जीती

जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक बेहद रोमांचक मैच में फ्रेंड्स एकादश की टीम ने यंग स्पोर्टिंग को एक रन से पराजित किया.

By NESAR AHAMAD | December 30, 2025 7:31 PM

जमशेदपुर. जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक बेहद रोमांचक मैच में फ्रेंड्स एकादश की टीम ने यंग स्पोर्टिंग को एक रन से पराजित किया. टेल्को मैदान में मंगलवार को खेले गये इस मैच में फ्रेंड्स एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में दस विकेट पर 133 रन बनाए. अजय कुमार ने 31 और राजीव बदुक ने 28 रनों की पारी खेली. यंग स्पोर्टिंग के हिमांशु ने तीन व नितलेश भारती ने दो विकेट लिये. जवाब में यंग स्पोर्टिंग की टीम 35 ओवर में दस विकेट पर 132 रन बना सकी. अनुज शर्मा ने 31 रन व हुसैन अली ने 26 रनों की पारी खेली. फ्रेंड्स एकादश की ओर से अमित चौबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिये. अमित चौबे प्लेयर ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है