Jharkhand Senior Basketball Team For National Tournament : झारखंड सीनियर बास्केटबॉल टीम घोषित, आज चेन्नई होगी रवाना

v

By NESAR AHAMAD | December 30, 2025 8:46 PM

जमशेदपुर. चेन्नई में 4-11 जनवरी तक 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (महिला-पुरुष) की घोषणा कर दी गयी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम बुधवार को चेन्नई के लिए रवाना होगी. मंगलवार को टीम टीम के खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में किया गया है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, समाजसेवी मुख्तार आलम खान, अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, जेबीए के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, जलाल शेख, अजहर खान, निजाम अली, दीपक व अन्य लोग मौजूद थे. पुरुष टीम का मुख्य कोच जेपी सिंह होंगे. आफताब को कोच व विशाल को मैनेजर नियुक्त किया गया. महिला टीम की कोच देव ज्योति घोष व मैनेजर किंकर कृष्णा को बनाया गया है. पुरुष टीम में शोएब खान, अताउल हुसैन, विमलेश, राहुल, सुशांत दीप, जगन्नाथ गोप, शेख आफताब, विश्वजीत सिंह, अतुल, रवि शंकर पांडे, आकाश कुमार, अखिलेश कुमार टुडू शामिल है. महिला टीम में अंकिता समद, वी. संजना, तिशा केशरी, जेनिस टोप्पो, अन्नपूर्णा मिश्रा, सुलगना बेहेरा, गुरप्रीत कौर, आरुषि वर्मा, जेनिफर लकड़ा, सियानू, आकांक्षा लकड़ा, जिडेन बारला को जगह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है