Jamshedpur News : गोलपहाड़ी माेड़ से करनडीह चौक तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

Jamshedpur News : परसुडीह के करनडीह स्थित जाहेरथान में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के पूर्व जिला और पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही.

By RAJESH SINGH | December 30, 2025 1:25 AM

-राष्ट्रपति के कारकेड पार होने तक पूरी तरह सड़क रही खाली, मवेशियों पर भी पैनी नजर

– मकान की छतों पर भी तैनात रहे पुलिस बल

– गर्भवती और मरीजों को पुलिस ने पैदल पेट्रोलिंग कर पहुंचाया सदर अस्पताल

– तिरंगा लहरा कर लोगों ने राष्ट्रपति का किया स्वागत, वंदे मातरम का लगाया नारा

Jamshedpur News :

परसुडीह के करनडीह स्थित जाहेरथान में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के पूर्व जिला और पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही. इस दौरान गोलपहाड़ी मोड़ से करनडीह चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान और पदाधिकारी मुस्तैद थे. सड़क को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. मवेशियों पर भी नजर रखी जा रही थी. कार्यक्रम स्थल के बाहर अतिरिक्त बल तैनात किये गये थे. डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद सभी बैरिकेडिंग और कट मार्ग की खुद निगरानी कर रहे थे. राष्ट्रपति के कारकेड आने के पूर्व उपायुक्त, एसएसपी और ग्रामीण एसपी की गाड़ी सायरन बजाते हुए पार हुई. उसके कुछ ही देर बाद ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी कारकेड को पायलट करते हुए लेकर पहुंची. राष्ट्रपति का काफिला पार होने के दौरान लोग तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सड़क किनारे बैरिकेडिंग के पास खड़े लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया.

गर्भवती और मरीजों को मिली राहत

राष्ट्रपति का कारकेड पार होने के पूर्व किसी भी व्यक्ति को सड़क पर आने नहीं दिया गया. लेकिन उस दौरान सदर अस्पताल में इलाज कराने जाने वाली गर्भवती महिलाओं और मरीजों को पुलिस ने अस्पताल जाने के लिए राहत दी. पुलिस ने घेरा बनाकर सड़क के किनारे से मरीजों को सदर अस्पताल तक पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है